बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: मुंबई में RJD महासचिव श्याम रजक ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात - ETV Bharat News

देश में जारी सियासी उठापटक के बीच एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में राजद के बड़े नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात (RJD leader Shyam Rajak met Uddhav Thackeray) की है. इस दौरान उन्होंने मुंबई महानगर पालिका चुनाव पर भी उद्धव ठाकरे से चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 5:19 PM IST

पटना:बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार मुम्बई के मातोश्री पहुंचकर शिव सेना के एक धड़े के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से शिष्टाचार मुलाकात (Shyam Rajak met Uddhav Thackeray in Mumbai ) की. मुलाकात में श्याम रजक ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र सहित देश की वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ होने वाले मुंबई महानगर के चुनाव पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की. इस अवसर पर महाराष्ट्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष विजय कंडारे, महाराष्ट्र राजद महासचिव प्रसाद खामकर, शिव सेना विस्तारक किरण सांवत सहित राजद नेता राकेश रंजन भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics: 'बिना दांत वाला शेर है BJP', लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच पर RJD

नवंबर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी की थी आदित्य ठाकरे से मुलाकात: मालूम हो कि राजद के किसी बड़े नेता की शिवसेना के नेताओं से यह पहली मुलाकात नहीं है. इससे पहले गत नवंबर माह में महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता आदित्य ठाकरे ने अपने पहले बिहार दौरे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान आदित्य ने विपक्षी एकता को मजबूत करने का दावा किया था और उन्होंने कहा था कि उत्तर भारतीयों के प्रति शत्रुता रखने वाले अब बीजेपी के साथ हैं. तब उनके साथ राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी थी.

आदित्य ने जमकर की थी तेजस्वी की तारीफः वहीं आदित्य ठाकरे ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अच्छे काम की खुल कर सराहना की थी और बताया था कि वह काफी समय से राजद नेता के साथ फोन पर संपर्क में थे. हालांकि हम दोनों की आमने सामने की यह पहली मुलाकात है. ऐसे वक्त में में राजद के एक बड़े नेता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिल रहे हैं, जब देश में एक बड़ा सियासी घमासान मचा हुआ है. जब केंद्र सरकार को विपक्ष चारो तरफ से घेरने में जुटी है और इसके लेकर अलग-अलग मोर्चे पर विपक्ष की गोलबंदी हो रही है. वहीं विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. ऐसे में श्याम रजक का उद्धव ठाकरे से मिलने के पीछे भी सियासी रणनीति का ही हिस्सा समझा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details