पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. राजद ने प्रदेश कार्यलय से सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की, लेकिन इसमें तेजस्वी यादव के नहीं आने पर पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव मौजूद रहते तो अच्छा रहता.
RJD के कार्यक्रम में इसबार भी नहीं पहुंचे तेजस्वी, शिवानंद बोले- रहते तो ठीक लगता - RJD के कार्यक्रम से दूर रहे तेजस्वी
राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसमें तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव रहते तो ठीक लगता.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी का काफी दमखम दिखा. पार्टी ने पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है. सभी कार्यालयों में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि इस मौके पर वो रहते तो ठीक लगता.
'लालू परिवार से कोई नहीं दिखा'
बता दें कि पूरे प्रदेश में राजद ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. प्रदेश के पार्टी कार्यलय में इसकी शुरुआत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में लालू परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार राजनीति से दूरी बनाएं हुए हैं. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता कई सवाल खड़े कर रहे हैं.