बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBI Questioning Of Lalu Yadav: 'जब दूसरे दल के लोग सत्ता में आएंगे, इसी लकीर को अपनाएंगे.. ये परिपाटी सही नहीं' - पटना न्यूज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की पूछताछ पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि ये यह परिपाटी सही नहीं है. कल जब दूसरे दल के लोग सत्ता में आएंगे, इसी लकीर को अपनाएंगे. विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ लगातार ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल हो रहा है.

प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

By

Published : Mar 7, 2023, 1:40 PM IST

शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता आरजेडी

पटना:राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को दिल्ली में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ को लेकर पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहना है कि यह परिपाटी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो आया है, वह जाएगा. कल जब दूसरे दल के लोग सत्ता में आएंगे, इसी लकीर को अपनाएंगे. यह अच्छी बात नहीं है. ये एक चुनौती है और लड़ाई है जो लड़ाई सामने से होनी चाहिए. लड़ाई जनता के बीच में होनी चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल का रिकॉर्ड झुकने का नहीं रहा है.

ये भी पढे़ंःLand For Job Scam: दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर CBI की टीम, लालू यादव से पूछताछ

प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जारी किया बयानः पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आज यानी मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सीबीआई पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी कल पूछताछ के लिए आई थी और आज पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंची है. लालू प्रसाद ने पूर्णिया की रैली में वर्चुअल तरीके से लोगों से संवाद किया था और लोगों को संबोधित करने के साथ देश की हालात के बारे में बताया था. उसी दिन से लगातार विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल हो रहा है.

"यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है. हालांकि इसमें सीबीआई का कोई कसूर नहीं है. वह अपने आका के आदेश के संदर्भ में पहुंच जाते हैं, लेकिन सच यह है कि यह परिपाटी इस लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जो आया है, वह जाएगा. कल जब दूसरे दल के लोग सत्ता में आएंगे, इसी लकीर को अपनाएंगे. ये लड़ाई जनता के बीच में होनी चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल का रिकॉर्ड झुकने का नहीं रहा है"-शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता आरजेडी

संस्थानिक संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोगः प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ये भी कहा कि होली का दिन है और देश देख रहा है कि किस तरीके से संस्थानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. बिहार ने निर्णय लिया है कि 2024 में यह लोग नहीं आएंगे. बता दें कि सीबीआई की टीम ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर जाकर करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी. सीबीआई ने ये पूछताछ नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में की थी. इस पूछताछ के बाद राज्य में राजनीति पूरी तरीके से गर्म हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details