बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोगोई के बयान के बाद सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, कहा- ठीक नहीं हैं कश्मीर के हालात

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि अगर रंजन गोगोई जैसे लोग कश्मीर के मुद्दे पर गंभीर हो जांए तो जम्मू कश्मीर की जनता को न्याय मिलना निश्चित है.

विजय प्रकाश, राजद नेता

By

Published : Sep 17, 2019, 3:34 PM IST

पटनाः चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के बयान के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है. राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को मानना पड़ा कि जम्मू कश्मीर की सच्चाई सरकार ने जो बताई है, उससे अलग है. दरअसल चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कश्मीर जाकर वहां के हालात को देखने की बात कही है.

बयान देते राजद नेता और कांग्रेस प्रवक्ता

'ठीक नहीं हैं कश्मीर के हालात'
राजद नेता विजय प्रकाश का कहना है कि केंद्र सरकार लगातार कश्मीर के हालात पर बयान दे रही है कि सब कुछ सामान्य है. लेकिन जिस तरह से वहां हाईकोर्ट तक जज, वकील और याचिकाकर्ता पहुंच नहीं पा रहे हैं, उससे सुप्रीम कोर्ट को बड़ा धक्का लगा है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में चीफ जस्टिस को खुद संज्ञान लेना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने दिया चीफ जस्टिस को धन्यवाद
वहीं, चीफ जस्टिस के बयान पर कांग्रेस उन्हें बहुत आभार और धन्यवाद दे रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का मानना है कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश का जम्मू-कश्मीर पर ध्यान आकृष्ट करना वहां की आम जनता के लिए शुभ संकेत हो सकता है. अबतक जिस तरह कश्मीर में आवाम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, अगर रंजन गोगोई जैसे लोग कश्मीर के मुद्दे पर गंभीर हो जाएं तो जम्मू-कश्मीर की जनता को न्याय मिलना निश्चित है.

क्या बोले थे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान रंजन गोगोई ने कहा कि वहां के हालात इतने खराब हैं कि हाईकोर्ट तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके बाद चीफ जस्टिस ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वे खुद जम्मू-कश्मीर जाकर वहां के हालात का मुआयना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details