बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RJD प्रवक्ता -नीतीश मंत्रिमडल में 18 दागी, अभियान चलाकर सभी को करेंगे बेनकाब - RJD spokesperson Shakti Singh Yadav

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश मंत्रिमंडल में 30 में से 18 ऐसे चेहरे हैं जो दागी हैं. इनके ऊपर पर हत्या का आरोप और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. जिसको लेकर अभियान चलाएंगे और एक-एक करके बेनकाब करेंगे.

RJD प्रवक्ता
RJD प्रवक्ता

By

Published : Feb 11, 2021, 6:53 PM IST

पटना:नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल 30 में से 18 ऐसे चेहरे हैं जो दागी हैं. इनके ऊपर पर हत्या का आरोप और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. लिहाजा अभियान के तहत एक कर सभी को बेनकाब किया जाएगा.

पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 'बागी' हो गए BJP नेता? पार्टी बोली- ....सपने देखने में कोई बुराई नहीं

नीतीश मंत्री में 18 दागी चेहरे
शक्ति सिंह यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पैसे ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि उन्होंने दागियों को मंत्री बनाया है. हाल ही में अपने एक मंत्री मेवालाल चौधरी को इन्होंने इसी मुद्दे पर मंत्रिमंडल से हटाया था. आज क्या मजबूरी है कि बीजेपी के दागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. निश्चित तौर पर ये गलत है और हमलोग ऐसे दागी छवि वाले नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का पुरजोर विरोध करते हैं.

RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

दागी चेहरे के खिलाफ चलाएंगे अभियान
उन्होंने कहा कि इसको लेकर आरजेडी अभियान चलाएगी और जनता को बताएगी कैसे-कैसे लोगों को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में रखा है. जब तक सरकार ऐसे मंत्री को हटाती नहीं है तब तक अभियान जारी रहेगा. नीतीश कुमार को जवाब देना होगा कि बीजेपी के दवाब में वो क्या-क्या कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details