बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का CM नीतीश पर हमला, कहा- कोटा से बच्चों को लाने में असमर्थ है सरकार तो तेजस्वी करेंगे मदद - bihar lockdown new

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की कोई मजबूरी है तो वे नेता प्रतिपक्ष को इजाजत दें. तेजस्वी यादव कोटा से बिहार के सभी बच्चों को लाने की व्यवस्था कर देंगे.

Patna
Patna

By

Published : Apr 20, 2020, 5:23 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. कोटा से बच्चों को बिहार वापस लाने को लेकर आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो बताएं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी बच्चों को वापस लाने की खुद व्यवस्था करेंगे.

किस दबाव में हैं मुख्यमंत्री?
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार अपने बच्चों को कोटा से लाने के लिए बस भेज सकती है. गुजरात सरकार हरिद्वार से अपने लोगों को लाने की व्यवस्था कर सकती है, तो फिर बिहार सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती? उन्होंने कहा कि आखिर नीतीश कुमार किस दबाव में अपने बच्चों को वापस लाने की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं?

RJD ने किया नीतीश पर वार

तेजस्वी करेंगे बच्चों को वापस लाने की व्यवस्था
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की कोई मजबूरी है तो वे नेता प्रतिपक्ष को इजाजत दें. तेजस्वी यादव कोटा से बिहार के सभी बच्चों को लाने की व्यवस्था कर देंगे. आरजेडी नेता ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक जब विशेष अनुमति लेकर कोटा से अपने बच्चे को ला सकते हैं तो आम लोग क्यों नहीं?

तेजस्वी ने किया ट्वीट
बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि खास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करे. हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएंगे. संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य उन निर्दोष नादान बच्चों को हम ऐसे नहीं छोड़ सकते. अब इसे लेकर आरजेडी नेता बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details