पटना:जदयू कोटे से सांसद ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिनसे बिहार नहीं संभल रहा है, वो जमीन खोजने चले हैं.
तेजस्वी की लोकप्रियता से जदयू भयभीत
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी की लोकप्रियता से जदयू के नेता अत्यंत भयभीत हो गए हैं. उन्हें मालूम है कि बिहार की 12 करोड़ जनता तेजस्वी में अपना भविष्य देख रही है. सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. इसलिए अब जमीन की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता ही तेजस्वी की जमीन है.
क्या है मामला?
दरअसल, जदयू इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभावर चुनाव की तैयारी कर रही है. इसी दौरान जदयू सासंद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के दरभंगा दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि नेता प्रतिपक्ष दरभंगा में अपनी जमीन का बाउंड्री कराने गए हुए हैं. उनको बाढ़ पीड़ितों से कोई लेना-देना नहीं है. जदयू नेता के इस बयान के बाद वार-पलटवार का सियासत शुरू हो गया.
बता दें कि 2 दिन पहले तेजस्वी यादव दरभंगा और मधुबनी के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की थी और उसके बाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं कर रही है और ना ही उन्हें कोई राहत की सामग्री पहुंचाई जा रही है.