पटना: 'समान काम, समान वेतन' को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षक पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजद नेता मदन शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन मिलना ही चाहिए. इसका राजद समर्थन करता है.
शिक्षकों पर लाठीचार्ज की RJD ने की निंदा, कहा- मिलना चाहिए समान काम के लिए समान वेतन - democracy
नियोजित शिक्षक एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी में उन्होंने प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
मदन शर्मा ने कहा कि गर्दनीबाग में शिक्षक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने इन पर लाठी बरसाई है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. महिलाओं पर भी लाठी बरसाए गए हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. देश में सभी को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी है. इन पर लाठीचार्ज करना बहुत ही गलत है.
पुलिस ने शिक्षकों पर किया लाठीचार्ज
बता दें कि नियोजित शिक्षक एक बार फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी में उन्होंने प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ के सदस्य गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे.