बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRCB पर आरजेडी का तंज- जंगल राज में अपराध ज्यादा था, तो मंगल राज में क्या हुआ? - bihar nrcb report

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन आने के बाद से बिहार में अपराध की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आए दिन गोली बारी, लूटकांड, दुष्कर्म कांड जैसी घटनाए बढ़ती जा रही है. लेकिन, सरकार खामोश है.

शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी

By

Published : Jan 10, 2020, 5:04 PM IST

पटना: बिहार में एनआरसीबी रिपोर्ट जारी हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 के मुताबिक 2018 में अधिक अपराध की घटनाएं हुई हैं. जिसको लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़ा किया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर जंगल राज में अपराध ज्यादा था तो मंगल राज में क्या हो रहा है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन आने के बाद से बिहार में अपराध की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आए दिन गोली बारी, लूटकांड, दुष्कर्म कांड जैसी घटनाए बढ़ती जा रही है. लेकिन, सरकार खामोश है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

सत्ता संरक्षित अपराध नहीं हो रहे हैं
उधर, आरजेडी के इस आरोपों का बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. लेकिन, अब जनता की शिकायतें सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अपराध भी ज्यादा था और लोगों की शिकायतें भी नहीं सुनी जाती थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के राज में अपराधियों को संरक्षण मिलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details