पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इस्तीफा मांगा है. वहीं, अब राजद ने अपने विधायक के इस बयान से किनारा कर लिया है.
आलोक मेहता ने कहा है कि महेश्वर यादव पहले से भी पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते रहे हैं. उनके बयान का कोई मतलब नहीं है. पार्टी पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा कि ना तो पार्टी के किसी सदस्य और ना ही गठबंधन के किसी नेता ने ऐसी कोई बात उठाई है.
पटना से संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट आलोक मेहता ने क्या कहा
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में आलोक कुमार मेहता ने कहा कि हार जीत तो होती रहती है. उन्होंने कहा कि हार किस वजह से हुई इसे लेकर हम समीक्षा करेंगे और इसके लिए पार्टी की बैठक बुलाई गई है. उसके बाद ही कुछ चर्चा होगी.
महेश्वर यादव का बयान
बता दें पार्टी ने हार की समीक्षा बैठक बुलाई है, लेकिन उससे पहले ही गायघाट से राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की. विधायक ने कहा कि तेजस्वी जल्द इस्तीफा दें नहीं तो मैं उस बैठक में नहीं शामिल होउंगा. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक राजद से टूटे हुए हैं. जो जल्द कोई बड़ा फैसला ले लेंगे.