नई दिल्ली/पटना: बिहार में सोमवार को विधानसभा की 5 और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर आरजेडी प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जहां-जहां उपचुनाव है, वहां पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाकर प्रचार किया है. जनता का अच्छा रिस्पांस मिला है, जीत महागठबंधन की सुनिश्चित है.
आरजेडी नेता आलोक मेहता ने एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक माहौल बनाकर एनडीए ने बिहार में ज्यादा सीट जीता था. लेकिन, उपचुनाव में ऐसा होने वाला नहीं है. आरजेडी प्रधान सचिव आलोक मेहता ने कहा कि इस चुनाव में भले नतीजा जो कुछ भी हो, लेकिन इसका असर अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है.
आरजेडी प्रधान महासचिव आलोक मेहता 'एकजुट है महागठबंधन'
महागठबंधन को एकजुट बताते हुए आलोक मेहता ने एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. जेडीयू को लेकर बीजेपी के दिल में क्या है, जनता सब जानती है. आने वाले समय में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
पार्टियों ने यहां उतारा उम्मीदवार
बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी 4 विधानसभा सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर विधानसभा उपचुनाव चुनाव लड़ रही है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. महागठबंधन के तरफ से जीतन राम मांझी ने नाथनगर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जबकि सिमरी बख्तियारपुर में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, इन दोनों सीटों पर आरजेडी भी उम्मीदवार उतार चुकी है.
21 अक्टूबर को है चुनाव
बता दें बिहार में बेलहर, किशनगंज, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके साथ समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा. जिसमें जेडीयू 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है. जबकि बीजेपी 1 और एलजेपी 1 समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही है. 21 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसका नतीजा 24 अक्टूबर को आएगा.