बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Iftar Party: बंटने लगा राजद के दावत-ए-इफ्तार का आमंत्रण कार्ड, निवेदक में है लालू प्रसाद का नाम - Iftar party organized by Lalu Yadav

आरजेडी की इफ्तार पार्टी अब नौ अप्रैल को आयोजित की जा रही है. पहले 13 अप्रैल को इसके आयोजन की बात सामने आई थी. नौ अप्रैल के दावत-ए-इफ्तार का आमंत्रण कार्ड भी छप चुका है और बंटने भी लगा है. इस इफ्तार पार्टी का आयोजन लालू यादव की ओर से किया (Iftar party organized by Lalu Yadav ) जा रहा है. आरजेडी की इफ्तार पार्टी पर सभी दलों की नजर रहती है. क्योंकि इसका कुछ न कुछ सियासी मतलब भी होता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 3:58 PM IST

पटना: बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आगामी नौ अप्रैल को (RJD Iftar party on 9 April ) आयोजित होने वाले दावत-ए-इफ्तार के कार्ड बंटने लगे हैं. हरे रंग में छपे कार्ड में निवेदक के रूप में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम शामिल हैं. राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दावत-ए-इफ्तार में राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सभी घटक दलों को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः RJD Iftar Party: 13 अप्रैल को राबड़ी आवास पर RJD का दावत-ए-इफ्तार, लालू ने दी सहमति

इफ्तार के आयोजन पर विपक्षी पार्टियों की नजरः इफ्तार के भव्य आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी भी चल रही है. मालूम हो कि आरजेडी की तरफ से दावत-ए-इफ्तार के लिए पहले 13 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई थी, लेकिन फिर इसमें तब्दीली की गई. अब यह नौ अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. राजद की तरफ से खास पर्व त्योहार पर भव्य आयोजन किया जाता है. आरजेडी की होली और मकर संक्रान्ति के आयोजन पर देश की तमाम पार्टियों की नजरें टिकी रहती हैं. ऐसे आयोजनों से गाहे बगाहे राजनीतिक संदेश भी निकल जाता है. लालू प्रसाद के आयोजनों पर विपक्ष की भी तमाम पार्टियों की नजरें टिकी रहती है.

इससे पहले 2018 में हुई थी आरजेडी की इफ्तारः आरजेडी के इस इफ्तार के आयोजन पर माना जा रहा है कि इसके द्वारा महागठबंधन में एकता और एकजुटता को भी दिखाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले जब 2018 में राजद की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. तब पार्टी द्वारा छपवाए गए निमंत्रण कार्ड पर लालू प्रसाद यादव का नाम नहीं था. इस वक्त उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में नहीं थी. तब लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायफ्ता थे और मेडिकल बेल पर थे. वो किसी भी प्रकार के आयोजनों से दूर रहते थे. तब पार्टी के द्वारा यह बताया गया था कि निमंत्रण कार्ड पर लालू प्रसाद का नाम दिए जाने से उनकी बेल कैंसिल भी हो सकती थी. शायद इसी वजह से निमंत्रण कार्ड पर लालू प्रसाद का नाम नहीं छपवाया गया था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details