पटना:नौकरी के बदले जमीन मामले में कोर्ट ने लालू यादव और राबड़ी देवी को जमानात (Lalu Yadav gets bail) दे दी है, जिससे राजद के नेताओं में खुशी है. सभी एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दे रहे हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि इन सभी को जमानत मिलने से करोड़ों जनता के विश्वास की जीत हुई है. आम लोगों का जो विश्वास रहा है, उस संकल्प को और मजबूती मिलेगी. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं, आज सत्य की जीत हुई है.
Land for job scam: लालू यादव को जमानत मिलने से राजद में खुशी, एक-दूसरे को खिलाया लड्डू - राबड़ी देवी
लालू यादव सहित 14 आरोपी को जमानत मिलने के बाद से राजद नेताओं में खुशी का माहौल है. नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव व उनके परिवार को जमानत दी है. लालू यादव को बेल मिलने के बाद राजद के नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर...
मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कियाःजमानत मिलने की खुशी में बुधवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद को शुरू से ही न्याय और न्यायपालिका पर विश्वास रहा है. आज जमानत मिलना करोड़ों लोगों की दुआ, प्रार्थना और विश्वास का प्रतिफल है. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पूर्व सांसद विजय कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल बीनू यादव, शक्ति सिंह यादव, एजाज़ अहमद सहित बडी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
14 आरोपियों को राहतःबता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में बुधवार को सीबीआई की विशेष आदालत ने लालू परिवार को राहत दी. राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और डॉ. मीसा भारत को कोर्ट ने बेल दे दिया है. इस मामले में कुल 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया था. जहां पेशी के बाद कोर्ट ने सभी को बेल दे दिया. लालू परिवार को जमानत मिलने से एक ओर राजद में खुशी का माहौल हो, वहीं दूसरी ओर बिहार में भाजपा नेताओं में नाराजगी छाई है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है.
"राजद का हमेशा से न्यायपालिका पर भरोसा रहा है. लालू परिवार को जमानत मिलना करोड़ों लोगों की दुआ का परिणाम है. इसी खुशी में राजद के नेता खुशी मना रहे हैं. यह खुशी का पल है कि माननीय लालू यादव को कोर्ट से राहत दी गई है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद