पटना: आरजेडी ने विधानसभा चुनाव में 144 सीटों में से 69 सीटों पर पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के लिए उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए दो अलग-अलग कमेटियां बनाई है. जो हार के कारणों पर संबंधित जिला अध्यक्षों और पार्टी के प्रत्याशियों से बातचीत करेगी.
हार के कारणों की समीक्षा
चुनाव संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए बनी दक्षिण बिहार कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया की पार्टी में सुधार और बेहतरी के लिए हमेशा कार्य होते रहते हैं. इन्हीं में से एक यह काम भी है कि विधानसभा चुनाव में आखिर किन वजहों से पार्टी 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई, इसकी समीक्षा होगी.