बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद में मंगल पांडे की अनुपस्थिति पर भड़के RJD नेता - Legislative Assembly

राजद के सावल पर जवाब देते हुए बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजद के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर ही विधानसभा में जवाब दे रहे थे.

रामचंद्र पूर्वे और रजनीश कुमार

By

Published : Jul 1, 2019, 4:21 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में सोमवार को आरजेडी नेताओं ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को लेकर हंगामा किया. इसे लेकर उन्होंने स्थगन प्रस्ताव भी दिया और चर्चा की मांग की. जब उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया, तो वह स्वास्थ्य मंत्री से जवाब की मांग करने लगे. राजद ने मंत्री पर गैरजिम्मेदार व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया.

बीजेपी और राजद नेताओं का बयान

जब स्वास्थ्य मंत्री वहां नहीं पहुंचे तो राजद सदस्यों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का आचरण सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. बता दें कि मंगल पांडे उस दौरान विधानसभा में 'चमकी' को लेकर सरकार के कार्यों का ब्यौरा पेश कर रहे थे.

BJP ने किया पलटवार
राजद के इस सावल पर जवाब देते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजद के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर ही विधानसभा में जवाब दे रहे थे. राजद नेताओं को पता होना चाहिए एक ही इंसान एक समय पर दो जगह मौजूद नहीं हो सकता है. ऐसे में उनकी मांग बेतुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details