बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैकड़ों मासूम बच्चों की हुई है मौत, इस्तीफा दें नीतीश कुमार : राजद

चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत पर राजद ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. राजद ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि मानसून सत्र में सरकार का विरोध करेंगे.

भाई बीरेन्द्र

By

Published : Jun 19, 2019, 1:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसकेएमसीएच में बदइंतजामी का आलम यह है कि यहां लगातार एक के बाद एक बच्चे दम तोड़ रहे हैं.

इस्तीफा दें सीएम

एसकेएमसीएच में बदइंतजामी और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के बाद राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने हमला करते हुए कहा कि 140 बच्चों की मौत होने के बाद भी सरकार हालात पर काबू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार
मानसून सत्र में करेंगे विरोध
सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए भाई वीरेन्द्र सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार हालत को काबू में नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि सरकार के मुखिया सीएम को मुजफ्फरपुर में लोगों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ता है. भाई वीरेन्द्र ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो मानसून सत्र में सरकार का जबर्दस्त विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details