बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार उपचुनाव: RJD की EC से मांग, नतीजे वाले दिन EVM की काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट की हो गिनती - Counting of postal ballots should be done FIRST

बिहार उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग को खत लिखकर ये मांग की है कि मतगणना के दिन ईवीएम से वोटों की गिनती से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाए. पढ़ें पूरी खबर...

RJD की चुनाव आयोग से मांग,
RJD की चुनाव आयोग से मांग,

By

Published : Oct 11, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:51 PM IST

नयी दिल्ली / पटना : बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने (RJD) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को चिट्ठी लिखी है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि नतीजे वाले दिन ईवीएम की गणना या कोई भी गणना से पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाए. बता दें कि राज्य में तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 2 नवम्बर को नतीजे आएंगे.

इसे भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर CM का बड़ा बयान: उपचुनाव के बाद बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक

मनोज झा ने कहा कि 'द कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रुल' 1961 के सेक्शन 54 A में यह लिखा हुआ है. जिसके मद्देनजर हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि इन दोनों जगहों पर रिटर्निंग अफसरों को यह निर्देश जल्द दे दिया जाए की पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसकी गणना उसी कमरे में हो जहां पर अन्य गणना होगी. पोस्टल बैलेट की गणना किसी अतिरिक्त कमरे में न की जाए.

राजद ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर हम लोगों को हरा दिया गया था. प्रशासन ने हरवाया या किसने किया ये सब को पता है. बिहार में इस उपचुनावों में पिछले साल की तरह कोई भी गड़बड़ी न हो, जिसे देखते हुए हम लोगों ने यह मांग चुनाव आयोग से की है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम लोगों की मांग को चुनाव आयोग मानेगा. बता दें इन दोनों सीटों पर राजद ने अपना उम्मीदवार उतारा है. दोनों सीट जदयू के खाते में थी. NDA से दोनों सीटों पर जदयू लड़ रही है. उपचुनाव में राजद का कांग्रेस से गठबंधन टूट गया है. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिये हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details