बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजम खान विवाद पर बोली RJD- पहले सोनिया गांधी और राबड़ी देवी से माफी मांगे BJP - Politics of Bihar

आजम खान ने लोकसभा में जब रमा देवी स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं थी, उस समय अपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद सदन में बीजेपी सांसदों ने इसका विरोध किया और आजम खान से माफी मांगने के लिए कहा.

आरजेडी के विधायक

By

Published : Jul 27, 2019, 5:15 PM IST

पटना: एक तरफ जहां पूरी बीजेपी आजम खान पर माफी मांगने का दबाव बना रही है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी के विधायक आजम खान के बचाव में उतर गए हैं. आरजेडी विधायकों ने कहा कि आजम खान तो बाद में माफी मांगेंगे, पहले बीजेपी वाले सोनिया गांधी और राबड़ी देवी से माफी मांगें. उन्होंने इन महिलाओं के लिए कितनी बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है.

लोकसभा में जिस तरह से आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. उसके बाद बीजेपी सहित पूरी महिला सांसद आजम खान से माफी मांगने की बात कह रही हैं. इसके लिए बीजेपी कुछ भी करने को तैयार है. वहीं, बिहार आरजेडी के नेता आजम खान के बचाव में उतर गए हैं.

आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम और रामानुज प्रसाद यादव का बयान

आरजेडी विधायक ने क्या कहा
आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि आज रमा देवी के खिलाफ की गई टिप्पणी आपत्तिजनक लग रही है. उस समय बीजेपी कहां थी, जब राबड़ी देवी को गोईठा ठोक, अनपढ़ गंवार जैसे शब्दों से पुकारती थी. सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताती थी. सोनिया गांधी को भारत का बेटा शादी करके लाया था. वह देश की बहू हैं सबसे पहले उन लोगों को राबड़ी देवी और सोनिया गांधी से माफी मांगनी चाहिए, तब आजम खान माफी मांगें.

'बीजेपी कर रही है राजनीति'
वहीं, आरजेडी के दूसरे विधायक रामानुज प्रसाद यादव ने तो यहां तक कह दिया कि आजम खान ने कोई आपत्ति की बात नहीं कही है. यह जो हो रहा है वो सियासत है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रमा देवी को बहन कह दिया, तो सारी बात समाप्त हो जानी चाहिए थी. लेकिन बीजेपी आजम खान के नाम पर राजनीति कर रही है.

क्या है मामला
बता दें कि आजम खान उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. आजम खान ने लोकसभा में जब रमा देवी स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं थी, उस समय अपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद सदन में बीजेपी सांसदों ने इसका विरोध किया और आजम खान से माफी मांगने के लिए कहा. लेकिन आजम खान ने माफी नहीं मांगी, जिसको लेकर लगातार राजनीति हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details