पटनाः चुनावी साल शुरू होते ही राजधानी की सड़कों पर पोस्टर बाजी के साथ नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. नेता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय होने लगे हैं. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरजेडी पर ट्वीट कर हमला करते हुए आरजेडी को सड़ी हुई सब्जी बताया, जिसे जनता पसंद नहीं कर रही है.
मंगल पांडे के ट्वीट पर भड़की RJD, कहा- अगर छेड़िएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं - बिहार
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति में शब्दों का मर्यादा सिर्फ बीजेपी के ही नेता करते आ रहे हैं. क्योंकि, उनका यही चरित्र है हम लोग कभी शब्दों का दुरुपयोग नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें छेड़िएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं.
आरजेडी का पलटवार
मंगल पांडेय के ट्वीट पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति में शब्दों की मर्यादा सिर्फ बीजेपी के नेता ही करते आ रहे हैं. क्योंकि, उनका यही चरित्र है. हम लोग कभी शब्दों का दुरुपयोग नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें छेड़िएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नाले के कीड़े की भाषा बीजेपी को मुबारक हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बताएं कि 2017 में आप लोग दावा करते थे कि 70 प्रतिशत आबादी में कब्जा था. लेकिन आज धीरे-धीरे बीजेपी समाप्त हो रही है. इसलिए कौन सड़ा गला है. यह बताने की जरूरत नहीं है.
'बीजेपी की हिम्मत नहीं आरजेडी से चुनाव लड़ना'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हो या एनडीए सभी छोटी-छोटी पार्टियों के सहारे चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने आप को दुनिया का सबसे जनाधार वाली पार्टी बताती है. लेकिन बिहार में बीजेपी बैसाखी के सहारे चुनाव लड़ रही है. बीजेपी नेताओं में हिम्मत नहीं है कि आरजेडी के साथ अकेले मुकाबला कर सके.