बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल तो राजद ने साधा निशाना, कहा- सरकार की पोल खुल गई - BJP spokesperson Prem Ranjan Patel

बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर अधिकारियों के रवैये से भाजपा भी परेशान है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए तो विपक्ष को भी मौका मिल गया.

राजद महासचिव आलोक मेहता
राजद महासचिव आलोक मेहता

By

Published : Dec 8, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:55 PM IST

पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है. पुलिस के रवैये से आम लोग परेशान हैं. इस मामले को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई. भाजपा के इस स्टैंड से राजद की बांछें खिल गई हैं.

देखें रिपोर्ट

पुलिस के रवैये से लोग परेशान
राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा "अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं. कानून व्यवस्था के सवाल पर जो कुछ उन्होंने कहा उससे सरकार की पोल खुल गई है. राज्य में कानून व्यवस्था की हालत क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है."

राजद के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा "प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े नहीं किए हैं. उन्होंने अधिकारियों के रवैये पर सवाल उठाए थे. बाद में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई."

गौरतलब है कि संजय जायसवाल ने कहा था कि चोरी का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारी ने धमकी दी. किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details