पटना: विधानसभा में शिक्षकों की कमी पर आरजेडी ने कहा कि सरकार स्कूल में शिक्षक नहीं दे सकती है तो स्कूल में तालाबंदी कर दे. आज सदन के अंदर अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी सर्व शिक्षा अभियान पर सरकार को घेरा. वहीं सदन के बाहर आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने शिक्षकों की कमी पर सरकार को आड़े हाथों लिया.
शिक्षक नहीं हैं तो स्कूल में तालाबंदी कर दे सरकार- आरजेडी - आरजेडी विधायक
सदन में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. आज विधानसभा में शिक्षकों की कमी पर आरजेडी ने सरकार को घेरा.
शिक्षकों की कमी पर सरकार को घेरा
आरजेडी का कहना है कि पटना के कई स्कूलों में अधिक शिक्षक हैं. ऐसे में सरकार क्यों नहीं पटना से शिक्षकों का ग्रामीण इलाकों में तबादला कर देती है. विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार किसी सवाल का जवाब नहीं दे रही थी इसलिये हमलोगों ने वेल में जाकर विरोध जताया.
'बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़'
बिहार में शिक्षकों की कमी का मुद्दा लंबे समय से चलता आ रहा है. मामला कोर्ट में होने के कारण भी शिक्षक नियोजन पर असर पड़ा है. हालांकि अब सरकार ने नियोजन प्रक्रिया शुरू कर दी है. लेकिन आरजेडी का कहना है तीन महीनों तक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया चलेगी तो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य क्या होगा.