पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. चुनाव आयोग के पीसी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुये सात निश्चय योजना पार्ट-2 के तहत चुनाव में जाने की घोषणा की है. सीएम के इस घोषणा पर राजद ने कटाक्ष करते कहा कि सीएम नीतीश की सात योजना भ्रष्टाचार की जननी है. हर तरफ इस योजना में लूट खसोट हो हुआ है. इनकी यह योजना फेल साबित हुई है.
पटना: सात निश्चय योजना से राज्य में बढ़ा है भ्रष्टाचार: विजय प्रकाश - patna today news
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पार्ट-2 का ऐलान करने के बाद राजद जदयू पर हमलावर है. राजद का कहना है कि सात योजना भ्रष्टाचार की जननी है. साथ ही राजद का कहना है कि इनकी यह योजना फेल साबित हुई है.
नीतीश का नया नारा- 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार'
युवाओं के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक नया नारा दिया है. 'सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार' जिसप राजद ने तंज कसा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश के शासन काल मे बिहार के युवा ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सीएम की सात निश्चय योजना पुरी तरह से फैल है हर तरफ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं और मुख्यमंत्री सक्षम बिहार स्वाबलंबी बिहार की बात करते हैं. लेकिन वो हमेशा राज्य की जनता युवाओं को धोखा देने का काम करते है. अब चुनाव की रणभेरी बज चुकी है जनता इस बार इनका हिसाब किताब कर देगी.
10 नवंबर को आएंगे चुनाव का परिणाम
हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग के फैसले को सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत करते हुये चुनाव की पूरी तैयारी का दावा भी कर लिया है. सरकार बनाने का दावा भी करने लगे हैं अब देखने वाली बात 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार किसकी बनती है.