पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) आज दिल्ली से पटना लौट सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू आज शाम की फ्लाइट से पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी होंगी. हालांकि पहले चर्चा थी कि वह 15 अगस्त को ही आ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके.
ये भी पढ़ें: मिलिए बिहार के सेकंड लालू से जो कहते हैं.. 2024 में विपक्षी एकता का चेहरा बनकर PM बनेंगे नीतीश
आज दिल्ली से पटना वापस आ सकते हैं लालू: पटना में सीढ़ी से गिरने के बाद बेहतर इलाज के लिए लालू दिल्ली गए थे. एम्स में इलाज के बाद वह मीसा भारती के सरकारी आवास पर ही रुके हुए हैं. लालू प्रसाद के पटना आने की खबर के बाद लालू परिवार के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. बताया जा रहा था कि विस्तार में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद खुद दिल्ली से पटना आएंगे लेकिन लालू नहीं आ पाए. अब यह खबर सामने आ रही है कि लालू बुधवार की शाम पटना आएंगे. पटना आने के बाद वह अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकते हैं.