बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव इलाज के लिए जल्द जा सकेंगे सिंगापुर, पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से मिली अनुमति - लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति

लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति (Lalu Yadav gets permission from court for passport renewal) मिल गई है. अब वह जल्द ही अपना इलाज कराने के लिए विदेश जा सकेंगे.

लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति
लालू यादव को पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से अनुमति

By

Published : Aug 2, 2022, 12:15 PM IST

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) अब अपना इलाज कराने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं. पटना सिविल कोर्ट स्थित केंद्रीय जांच ब्यूराे की विशेष अदालत ने उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है. विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने उनके पासपोर्ट नवीकरण कराने की अनुमति मांगी थी.

ये भी पढ़ें:लालू यादव के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ, कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

लालू को पासपोर्ट नवीकरण की कोर्ट से मिली अनुमति:लालू यादव के वकील की ओर से दिए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरजेडी अध्यक्ष को उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है. हालांकि चारा घोटाला का एक मामला पटना की विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू भी आरोपी हैं. ऐसे में इस मामले में अभियोजन की गवाही के लिए अदालत ने 10 अगस्त 2022 की अगली तिथि निश्चित है. आपको बताएं कि इससे पहले 14 जून को लालू को रांची कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिली थी.

सिंगापुर जाना चाहते हैं लालू: दरअसल, लालू यादव किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है. इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details