पटना : कोरोना वायरस के गाइड लाइन आने के बाद राजद ने राजगीर प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जदगानंद सिंह ने कहा था कि कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा. कई कार्यकर्ता राजगीर कूच भी कर गए थे. बता दें कि इससे पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि, सीबीएसई की परीक्षा जारी रहेगी.
भीड़ जमा होने वाले कार्यक्रमों पर रोक
इतना ही नहीं भीड़ जमा होने वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गयी है. सभी पार्कों और चिड़ियाघर को बंद किया गया है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और ज्ञान भवन की बुकिंग बंद की गई है. सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी ब्रेक लगाया गया है.
पढ़ें ये खबर-स्वास्थ्य विभाग की सभी छुट्टियां रद्द, मुख्य सचिव ने जारी की गाइडलाइन