बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकास के काम छोड़कर मानव श्रृंखला बनाने में जुटी है सरकार- RJD - शराबबंदी

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों पर स्कूली बच्चों को मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिस पर जेडीयू ने नकारात्मक सियासत करने का आरोप लगाया.

patna
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

By

Published : Jan 11, 2020, 1:57 PM IST

पटनाः बिहार सरकार 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली दहेज प्रथा और शराबबंदी को लेकर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाएगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक महकमा युद्धस्तर पर जुटा है. वहीं, आरजेडी ने सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़े किए हैं.

पिछले दो साल से बिहार में शराबबंदी और दहेज प्रथा को लेकर मानव श्रृंखला का सफल आयोजन हुआ है. इस साल भी आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है. इस पर आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस आयोजन के कारण विकास कार्य ठप पड़ चुके हैं. प्रशासन सभी विकास कार्यों को छोड़कर मानव श्रृंखला सफल बनाने के लिए जुटा है. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि इसके लिए बच्चों और शिक्षकों को भी बाध्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के CM की उम्मीदवारी पर महागठबंधन में घमासान, पीछे हटने को तैयार नहीं RJD

विपक्ष पर शिक्षकों को भड़काने का आरोप
वहीं, जेडीयू ने आरजेडी के आरोप पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ईटीवी भारत को बताया कि इस मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका नकारात्मक है. जेडीयू नेता ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता शिक्षकों को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए. लेकिन जल जीवन हरियाली जैसे कार्यक्रम को लेकर विपक्ष का रवैया अफसोसजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details