पटना: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची जारी सूची में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर आरजेडी ने उन पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि सुशील कुमार मोदी की अपनी कोई पहचान नहीं है. वो तो सिर्फ नीतीश कुमार के प्रवक्ता के रूप में जाने जाते हैं.
राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के पास कोई काम नहीं है. सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक उनकी राजनीति सिर्फ लालू यादव के नाम पर चल रही है. इसके अलावा वो नीतीश कुमार के प्रवक्ता के रूप में जाने जाते हैं. गगन ने कहा कि सुशील मोदी जहां जाएंगे. वहां बीजेपी का बंटाधार करेंगे इसीलिए बीजेपी ने उन्हें झारखंड के स्टार प्रचारकों में नहीं रखा है.
पढ़ें ये खास रिपोर्ट- जरूरत की राजनीति का क्या होगा अंजाम? बिहार BJP में सियासी उठा पटकहोनी तय!
झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. बिहार बीजेपी का पूरा कुनबा झारखंड में चुनाव फतह की तैयारी में जुटा हुआ है. इसकी वजह भी बहुत हद तक साफ है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय झारखंड प्रभारी रहे हैं. वर्तमान में नंदकिशोर यादव को यह जिम्मेदारी मिली हुई है. मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव का खेमा थोड़ा अलग माना जाता है. बिहार बीजेपी में राजनीतिक विभेद की बात लंबे समय से चली आ रही है.
बीजेपी में है अंदरूनी कलह!
मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव का गुट सुशील मोदी को लेकर विरोधी रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव में ही बीजेपी का यह चेहरा सामने आ गया है. इसमें अंदरूनी लड़ाई धीरे-धीरे सामने आ रही है. झारखंड में बीजेपी ने जो स्टार प्रचारक सूची जारी की है, उनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा रघुवर दास, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं.
बीजेपी के कई दिग्गजों का है नाम
इसके आलावा केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, लक्ष्मण गिलुवा, दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, गोरखपुर से सांसद और स्टार रवि किशन, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का नाम शामिल है.
सूची में सुशील मोदी का नहीं है नाम
स्टार प्रचारकों की पूरी सूची में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी का नाम नहीं होना है. हालांकि इस बात को लेकर चर्चा पहले से भी होती रही है कि सुशील मोदी का नीतीश के प्रति रुझान ज्यादा रहा है. इसको लेकर बीजेपी के अंदर खाने में कई आरोप भी लगते रहे हैं. लेकिन इस बार झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची में उनके नाम का ना होना संकेत तो दे ही रही है.
'गलती से छूट गया हो'
सुशील मोदी को लेकर बीजेपी के भीतर कुछ न कुछ चल त जरूर रहा है. हालांकि इसको भरने की भी कोशिश की जा रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हो सकता है कि गलती से टाइपिंग मिस्टेक के वजह से नाम छूट गया हो. लेकिन यह गलती भी साबित कर रही है कि अब बिहार में सुशील मोदी को छोड़ा जा रहा है.