पटनाःकोरोना संक्रमण के बीच चुनाव आयोग चुनाव के तैयारी में लगा हुआ है. इस बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि 80 वर्ष के ऊपर वाले वोटर ही बैलेट पेपर से वोटिंग कर सकते हैं. आयोग के इस फैसले पर राजद ने शर्तों के साथ स्वागत किया है. राजद ने कहा है कि पहले की तरह ही आयोग प्रचार की इजाजत दे.
कोरोना संक्रमण काल के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग हर जिले के अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रहा है. ताकि तय समय सीमा पर ही चुनाव संपन्न कराया जा सके.
80 वर्ष से उपर के लोगों का बैलट पेपर से मतदान
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि 80 साल से उपर वाले लोगों के लिए आयोग बैलट पेपर से वोटिंग कराएगा. बाकी लोगों को बूथ पर ही जाकर मतदान करना होगा. आयोग के इस फैसले का जेडीयू ने स्वागत किया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि आयोग का यह फैसला निश्चित ही सराहनीय है.
जनता के बीच जाकर प्रचार की मिले अनुमति
वहीं, आरजेडी ने भी चुनाव आयोग के फैसले का कुछ शर्तों के साथ स्वागत किया है. आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा है कि संक्रमण काल में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में अगर चुनाव आयोग चुनाव कराना चाहता है तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन आयोग से हम मांग करते हैं कि चुनाव पहले की तरह हो और नेताओं को जनता के बीच में जाकर प्रचार प्रसार करने की इजाजत दी जाए.