पटना:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर उपचुनाव (By-election) भी होना है. मुंगेर की तारापुर (Tarapur) और दरभंगा की कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) सीट जदयू विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं.
ये भी पढ़ें-तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में आसान नहीं JDU की राह, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े
इन दोनों सीटों की बात करें तो विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन में एक पर राजद (RJD) तो दूसरी पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था. लेकिन, उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों सीटों पर दावा ठोक दिया है, ऐसे में कांग्रेस पशोपेश में है.
महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव 2020 में जिस फार्मूले पर चुनाव लड़ा था, उसमें कांग्रेस ने 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इन 71 सीटों में से एक विधानसभा सीट कुशेश्वरस्थान की भी थी, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी को चुनौती दी थी. वहीं, तारापुर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी दिव्या रश्मि ने जदयू के मेवालाल चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें-अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए
इस साल जदयू के मेवालाल चौधरी और शशिभूषण हजारी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर अब उपचुनाव होने हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव के समझौते के मुताबिक एक सीट पर राजद, जबकि दूसरी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव (Lalu Yadav) ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था.
कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कहा था कि महागठबंधन की बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि दोनों सीटों पर कौन उम्मीदवार होंगे. यानी अब भी यह तय नहीं है कि दोनों सीटों पर किस दल के प्रत्याशी ताल ठोकेंगे. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव इस बार कांग्रेस को कुशेश्वरस्थान सीट देने को तैयार नहीं हैं. उनका स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था.