पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान हो चुके हैं और एक्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि केजरीवाल का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय है. इस एग्जिट पोल को विपक्ष के तमाम दल सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं. लेकिन बिहार कांग्रेस की माने तो वह एग्जिट पोल का तो स्वागत कर रहे हैं. लेकिन केजरीवाल की जीत पर उनकी अलग राय है.
पटना: दिल्ली चुनाव के परिणाम पर RJD और कांग्रेस की अलग-अलग राय - rjd and congress have different opinion
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल से विपक्षी सहमत है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी की तरह केजरीवाल के बहकावे में दिल्ली की जनता आ गई. आरजेडी का मानना है कि चुनाव परिणाम के बाद देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.
'केजरीवाल के बहकावे में आ गई जनता'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी के बहकावे में आ गई. उसी तरह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता केजरीवाल के बहकावे में आ गई. उन्होंने कहा कि 6 साल सत्ता में रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी दिल्ली के चुनाव में शाहीनबाग का चर्चा करते रहे. लेकिन अपने किए हुए काम की चर्चा नहीं करते है. फिर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह विकास की बात करते है. बीजेपी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास की चर्चा तक नहीं की. वे सिर्फ शाहीनबाग और जनता को बांटने वाले बयानों पर ही अरे दिखे.
'शुरू हो जाएगा राजनीतिक परिवर्तन का दौर'
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के एग्जिट पोल से साफ है कि बीजेपी लगातार पिछड़ रही है. जिस तरह से पिछले 2 वर्षों में बीजेपी से 6 राज्य जनता ने वापस ले लिए है. उसी तरह से दिल्ली की जनता ने भी अपना फैसला विपक्षी दलों के हक में सुनाया है. दिल्ली चुनाव के परिणाम आने के बाद से देश में राजनीतिक परिवर्तन का दौर शुरू हो जाएगा.