नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. कांग्रेस के साथ आरजेडी की गठबंधन की घोषणा राज्यसभा सांसद मनोज झा और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस की.
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से आरजेडी 4 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आरजेडी के खाते में किरारी, बुरारी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीट गई है. आरजेडी नेता ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जायेगा.
4 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी आरजेडी
इस मौके पर मनोज झा ने बताया कि आरजेडी दिल्ली में 7 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. हालांकि दोनों दलों के बीच सहमति के बाद आरजेडी 4 सीट पर जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी. आरजेडी सांसद ने कहा कि गठबंधन चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी. मनोज झा ने कहा कि आरजेडी दिल्ली में पहले भी चुनाव लड़ कर जीत चुकी है.