बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD, कांग्रेस के साथ हुआ समझौता - मनोज झा

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 66 सीट कांग्रेस के खाते में गई है जबकि 4 सीटों पर आरजेडी चुनाव लड़ेगी. इसमें किरारी, बुरारी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीट पर आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा.

new delhi
RJD का कांग्रेस के साथ गठबंधन

By

Published : Jan 19, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. कांग्रेस के साथ आरजेडी की गठबंधन की घोषणा राज्यसभा सांसद मनोज झा और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस की.

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने बताया कि दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से आरजेडी 4 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आरजेडी के खाते में किरारी, बुरारी, उत्तम नगर और पालम विधानसभा सीट गई है. आरजेडी नेता ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जायेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेस करते आरजेडी नेता

4 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी आरजेडी
इस मौके पर मनोज झा ने बताया कि आरजेडी दिल्ली में 7 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. हालांकि दोनों दलों के बीच सहमति के बाद आरजेडी 4 सीट पर जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी. आरजेडी सांसद ने कहा कि गठबंधन चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी. मनोज झा ने कहा कि आरजेडी दिल्ली में पहले भी चुनाव लड़ कर जीत चुकी है.

संविधान के लिए लड़ाई लड़ रही आरजेडी
इस मौके पर मनोज झा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए आरजेडी हमेशा से आगे रही है. उनकी पार्टी संसद से सड़क तक की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने बताया कि आरजेडी ने कभी भी अपना फायदा नहीं देखी. इस दौरान आरेजी नेता ने कहा कि कई सियासी पार्टियां एनपीआर, एनआरसी और सीएए पर चुप्पी साधे हुए है. और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उतर रहे हैं लेकिन आरजेडी ने इन मुद्दों को खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की जानकारी देते मनोज झा

ये भी पढ़ेंःसरकार के विरोध में तेज प्रताप ने बनाई मानव श्रृंखला, कहा- खर्च का हिसाब दे सरकार

चुनावी दंगल में बिहार के कई सियासी दल
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के सियासी पार्टियों में आरजेडी के अलावा जेडीयू और लोजपा भी उतर रही है. हालांकि दोनों दल अकेले चुनावी मैदान में उतर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details