बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: राजद का दावा 'तेजस्वी की लोकप्रियता से घबरा गयी है BJP' - बिहार पॉलिटिक्स

'लैंड फॉर जॉब' (land for job scam) मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन जारी किया था. इसके खिलाफ कल दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी नहीं करने का आदेश दिया है. इसके बाद राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा का जहां यह मानना है कि आखिरकार जेल जाना ही होगा. वहीं राजद इसे भाजपा की साजिश कह रही है. राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर क्या आरोप लगाये, पढ़िये विस्तार से.

Bihar Politics
Bihar Politics

By

Published : Mar 16, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:18 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर कुंठाग्रस्त होने का आरोप लगाया है. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुआ कहा कि भाजपा नेता कुंठाग्रस्त होकर 'लैंड फॉर जॉब' मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि 'लैंड फॉर जॉब' मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ना तो अभियुक्त हैं और ना इनका नाम एफआईआर में दर्ज है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव अभियुक्त नहीं और ना ही चार्जशीट में है नाम'- शक्ति यादव

"गैर भाजपा दलों की एकजुटता से भाजपा काफी परेशानी महसूस कर रही है. इसलिए केन्द्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर विरोधी नेताओं की छवि को प्रभावित करने और उन्हें परेशान करने के एजेंडे पर काम कर रही है. राजद इससे डरने वाला नहीं है. हर मोर्चे पर भाजपा को जवाब देता रहा है और देता रहेगा"- चितरंजन गगन, राजद प्रवक्ता

अनर्गल बयानबाजी का आरोपः भाजपा सरकार के इशारे पर इनकी छवि को प्रभावित करने के उद्देश्य से पूछताछ करने के नाम पर इन्हें सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का समन जारी किया गया है. पूछताछ करने के लिए सीबीआई किसी को बुला सकती है. इसे भाजपा नेताओं द्वारा गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है. इसमें तेजस्वी प्रसाद का नाम जबरदस्ती घसीटने का प्रयास किया जा रहा है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी और केन्द्र के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियों के गलत और गैर संवैधानिक हरकतों को भांपकर ही न्यायालय ने सीबीआई को न्यायालय के समक्ष यह स्पष्टीकरण देने को बाध्य कर दिया गया कि "तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी".

भाजपा नेता कुंठाग्रस्त हो गए: राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन सरकार मजबूती से काम कर रही है. राज्य में हो रहे विकास कार्यों से भाजपा नेता कुंठाग्रस्त हो गए हैं. तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता उन्हें पच नहीं रहा है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि गैर भाजपा दलों की एकजुटता और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश से भाजपा काफी परेशानी महसूस कर रही है. इसलिए केन्द्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर भाजपा विरोधी नेताओं की छवि को प्रभावित करने और उन्हें परेशान करने के एजेंडे पर काम कर रही है. पर राजद इससे डरने वाला नहीं है. हर मोर्चे पर भाजपा को जवाब देता रहा है और देता रहेगा.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details