बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Movie tu tu main main: रितेश पांडेय की फिल्म 'तू तू मैं मैं' का ट्रेलर रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का है बेजोड़ कनेक्शन - भोजपुरी की नई फिल्म

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही है. आज सुपर स्टार रितेश पांडे की फिल्म तू तू मैं मैं का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही दर्शकों का इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...

फिल्म तू तू मैं मैं का ट्रेलर रिलीज
फिल्म तू तू मैं मैं का ट्रेलर रिलीज

By

Published : Jul 1, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 3:18 PM IST

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रितेश पांडेय की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का भव्य ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. जिसमें हॉरर और कॉमेडी का बेजोड़ कनेक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर जियो स्टूडियोज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर काफी दिलचस्प है. 15 जुलाई को यह फिल्म जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने भोजपुरी प्रेमियों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म ‘तू तू मैं मैं का ट्रेलर सभी दर्शकों को पसंद आने वाला है.

पढ़ें-Bhojpuri Film: 'देवरानी जेठानी' का ट्रेलर रिलीज होने के दो दिन बाद भी धमाल, एक्ट्रेस रिंकू घोष की एक्टिंग करेगी इमोशनल

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज: ट्रेलर रिलीज के बाद रितेश पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ शानदार फिल्म है. यह हमारी भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो फुल एंटरटेनमेंट देने वाली है. फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी, तो मुझे लगता है कि हर कोई अपने परिवार दोस्तों के साथ हमारी इस फिल्म को जरूर देखें. आपको भी भोजपुरी फिल्मों पर गर्व होगा और यकीन मानिए इसके बाद भोजपुरी फिल्म के बारे में बनी भ्रांति टूटेगी. अपनी भाषा में अपने मनोरंजन को प्रोत्साहित करें.

मजेदार है फिल्म का ट्रेलर: फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ के ट्रेलर में एक बार फिर से रितेश पांडेय का एपीयरेन्स उनके बेबाक अभिनय कौशल के बदौलत खूब देखने को मिल रहा है. बात करें ट्रेलर की तो 'आपने कभी आत्मा को देखा है' वरस्टाईल एक्टर अवधेश मिश्रा की दमदार आवाज और देव सिंह के स्क्रीन एपीयरेन्स के साथ फिल्म की शुरुआत होती है. ट्रेलर के अगले हर सेकेंड में कॉमेडी का लेवल बढ़ता चला जाता है.

भूत बनी खूबसूरत एक्ट्रेस: ट्रेलर के हिसाब से मधू शर्मा भूत के किरदार में हैं, जो यामिनी सिंह के अंदर भी समाई नजर आती हैं. विक्रांत सिंह राजपूत इस फिल्म में धोखेबाज प्रेमी की भूमिका में है तो प्रकाश जैश पंडित और के के गोस्वामी तांत्रिक बन दर्शकों का खूब हंसा रहे हैं. ट्रेलर में फिल्म के क्लाईमेक्स पर सस्पेंस रखा गया है, जिसके लिए दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. बता दें कि फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ जियो स्टूडियोज की प्रस्तुति है, फिल्म में रितेश पांडेय,विक्रांत सिंह राजपूत, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैश, के के गोस्वामी, महेश आचार्य और देव सिंह जैसी दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

Last Updated : Jul 1, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details