बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मोहर्रम को लेकर DM और SSP ने की समीक्षा बैठक, सीसीटीवी से होगी शहर की निगरानी - मोहर्रम

पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस बार सुरक्षा को लेकर शांति समिति के साथ कई बैठकें हो चुकी है. जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाली है. कई जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 9, 2019, 11:51 PM IST

पटना:राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में मोहर्रम पर्व को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया. यह बैठक जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में पटना एसएसपी गरिमा मलिक, सभी थानों के थानाध्यक्ष और दंडाधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा को लेकर जानकारी देते डीएम और एसएसपी

पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां से मोहर्रम का जुलूस गुजरेगा. उस इलाके में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था होगी. संवेदनशील इलाकों में खासा सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी और डॉक्टरों की भी तैनाती की जायेगी.

सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक

सुरक्षा को लेकर पुलिस रहेगी चौकस
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सुरक्षा के लिए जितने भी दंडाधिकारी लगाये गये हैं. सभी वरीय दंडाधिकारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी से पर्वों का सीजन शुरू हो रहा है. जिले की पुलिस सुरक्षा को लेकर हमेशा से चौकस रहेगी.

बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी

बनाये गये अस्थाई कंट्रोल रूम
वहीं, पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस बार सुरक्षा को लेकर शांति समिति के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं. जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला है. कई जगहों पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि सभी अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details