पटना:राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में मोहर्रम पर्व को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया. यह बैठक जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में पटना एसएसपी गरिमा मलिक, सभी थानों के थानाध्यक्ष और दंडाधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां से मोहर्रम का जुलूस गुजरेगा. उस इलाके में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था होगी. संवेदनशील इलाकों में खासा सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी और डॉक्टरों की भी तैनाती की जायेगी.