पटना: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने अनोखी पहल करते हुए राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है. विभाग के मंत्री रामसूरत राय अपने वेतन मद से पदाधिकारियों को पुरस्कार देंगे.
पटना: राजस्व विभाग की अनोखी पहल, मंत्री अपने वेतन से कर्मियों को देंगे पुरस्कार - Revenue minister to reward officers
बिहार सरकार के राजस्व मंत्री ने कहा है कि वो ऐसे अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे जो बेहतर काम करेंगे. फिलहाल इसके लिए 111 पदाधिकारी चयनित किए गए हैं.
बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने अपने कर्मियों को उत्साह बढ़ाने के लिए योजना बनाई है. विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कर्मियों को अपने वेतन मद से पुरस्कार देने की घोषणा की है. रामसूरत राय ने कहा है कि वो ऐसे अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे जो बेहतर काम करेंगे. फिलहाल इसके लिए 111 पदाधिकारी चयनित किए गए हैं. जिनके बीच 1 लाख 11 हजार का पुरस्कार वितरित किया जाएगा.
मन मुताबिक दी जाएगी पोस्टिंग
राजस्व मंत्री ने कहा कि साल में एक बार वो अपने वेतन भत्ते से कर्मियों को पुरस्कृत करेंगे. इसके अलावा जो अधिकारी या पदाधिकारी बेहतर काम करेंगे उन्हें भी चयनित कर उनके मन मुताबिक पोस्टिंग दी जाएगी. इसको लेकर पंचायत स्तर पर अधिकारियों के लिए यह योजना लागू रहेगी.