पटना: बिहार के पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने आज शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण में शिथिलता बरतने के आरोप में धनरूआ अंचल के राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Revenue employee of Dhanarua suspended) कर दिया. वहीं अंचलाधिकारी को पांच हजार रुपये का अर्थदंड (Dhanarua CO fined five thousand) लगाया है. लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपील में सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ेंः धनरूआ के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में MDM गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
क्या है मामलाः अपील करने वाली कुसुम देवी अफराबाद कॉलोनी, गुलजारबाग की रहने वाली है. 4 जुलाई 2021 को अंचलाधिकारी धनरूआ के कार्यालय में दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. 15 जुलाई 2021 को इसे राजस्व कर्मचारी को अग्रसारित किया गया. राजस्व कर्मचारी राणा रणविजय गोपाल द्वारा लगभग एक साल बाद दिनांक 6 जुलाई 2022 को प्रथम प्रतिवेदन समर्पित किया गया. जबकि, 30 दिन के अंदर प्रतिवेदन समर्पित किया जाना था. परंतु उनके द्वारा अत्यधिक विलंब से प्रतिवेदन दिया जाना यह स्पष्ट हो रहा था कि वह लाभुक को परेशान करने की नीयत से टालमटोल कर रहा था.