बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सैनिटाइजर के नाम पर शराब का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार - bihar news

एक्साइज विभाग के मध निषेध निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूरे खेप को बिहार मंगवा कर अवैध रूप से बिक्री करवाने वाला सरगना दिल्ली में बैठा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

patna
patna

By

Published : Aug 18, 2020, 12:50 AM IST

पटना:कोरोना काल में भी शराब के धंधेबाज बाज नहीं आ रहे. सैनिटाइजर के नाम पर पार्सल के जरिए शराब की पेटी पटना भेजी जा रही है. राजधानी में एक्साइज पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र स्थित करमली चौक बाईपास पर मालवाहक टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है. साथ ही 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल एक्साइज विभाग को यह गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी पटना में सैनिटाइजर के नाम पर शराब मंगवाई जा रही है. एक्साइज विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना बाईपास पर स्थित सेफ एक्सप्रेस कूरियर कंपनी के एक मालवाहक ऑटो को पकड़ा और जब पुलिस ने उस मालवाहक ऑटो की तलाशी ली. तो उस मालवाहक ऑटो पर बैठे ड्राइवर और एक युवक ने इस ऑटो पर एक्साइज विभाग को सैनिटाइजर लदे होने की बात कही. इसके बाद मौके पर मौजूद एक्साइज विभाग की टीम ने जब ऑटो में लदे कार्टून को जब चेक किया. तो 19 कार्टून विदेशी शराब की खेप बरामद हुई.

शराब तस्कर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस
मालवाहक टेंपो के ड्राइवर ने बताया कि उसे हर खेप के बदले 7000रु दिए जाते थे. वहीं, मौके से पकड़े गए कूरियर बॉय ने बताया उसे प्रतिमाह 9000 रुपए देने की बातें कही गई थी. लेकिन अभी तक उसे एक भी रुपए शराब माफियाओं की ओर से नहीं दिया गया. फिलहाल वह यह दूसरी खेप पहुंचाने त्रिवेणीगंज जा ही रहा था. तभी एक्साइज विभाग की टीम ने उसे अवैध शराब के साथ धर दबोचा. वहीं, एक्साइज विभाग के मध निषेध निरीक्षक शैलेंद्र कुमार बताते हैं की इस पूरे खेप को बिहार मंगला कर अवैध रूप से बिक्री करवाने वाला सरगना दिल्ली में बैठा है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details