बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी घाट पर करोड़ों की लागत से बने रेस्टोरेंट में लटक रहा ताला, कैसे बढ़ेगा बिहार टूरिज्म? - ईटीवी भारत

'भागीरथी विहार' रेस्टोरेंट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों किया गया था. इसे खुलवाने का उद्देश्य यह था कि जब पर्यटक गंगा की सैर कर लें तो अपने परिवार के साथ व्यंजनों का लुत्फ ले सकें.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 25, 2019, 8:12 PM IST

पटना:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनेकों कोशिश कर रहे हैं. पर्यटन स्थलों में विकास के काम भी किए जा रहे हैं. लेकिन, रख रखाव और अनदेखी के कारण योजनाएं दम तोड़ दे रही हैं. साल 2011 में पटना के गांधी घाट स्थित गंगा नदी के किनारे एक रेस्टोरेंट बनाया गया था. जो आज बंद पड़ा है. पर्यटनकों के लिए बने इस रेस्टोरेंट में आज ताला लटक रहा है.

'भागीरथी विहार' रेस्टोरेंट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों किया गया था. इसे खुलवाने का उद्देश्य यह था कि जब पर्यटक गंगा की सैर कर लें तो अपने परिवार वालों के साथ यहां व्यंजनों का लुत्फ ले सकें. लेकिन, इन दिनों भागीरथी विहार रेस्टोरेंट बदहाली की मार झेल रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

समय के साथ बदहाल होता गया रेस्त्रां
बता दें कि साल 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी घाट को पर्यटन स्थल में तब्दील करने की शुरुआत की थी. सभी घाटों पर बैठने के साथ-साथ वॉकिंग के लिए भी लेन तैयार किए गए थे. ताकि सुबह शाम पर्यटक यहां आकर गंगा नदी का आनंद ले सकें. इसी जगह पर बिहार टूरिज्म के तरफ से भागीरथी विहार रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई. लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता गया यह रेस्टोरेंट बदहाली की स्थिति में जाता गया.

नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

करोड़ों की लागत से हुआ था निर्माण
सरकार ने दो बार इस रेस्टोरेंट को चालू करने का प्रयास भी किया. दोनों बार रेस्टोरेंट तो खुले लेकिन, अधिक दिनों तक चल नहीं पाए. नतीजतन, करोड़ों की लागत से बना यह रेस्टोरेंट गंगा घाट की शोभा बढ़ा रहा है. इस बाबत बिहार टूरिज्म के अधिकारियों से जवाब-तलब करने पर उन्होंने बात करने से भी इनकार कर दिया.

गेट पर लटका है ताला

नहीं जा रही सीएम की नजर
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ के त्योहार में अक्सर नासरीगंज घाट और गंगा नदी के हर घाट को निरीक्षण करते हैं. लेकिन, उनकी नजर भी कभी इस बदहाल भागीरथी विहार रेस्टोरेंट पर नहीं पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details