पटना:राजधानी में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा आयोजित फसल अवशेष प्रबंधन निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस दौरान मंत्री ने आत्मा के अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. भागलपुर आत्मा केंद्र के अधिकारियों ने किसानों को फसल की उपज बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा सहायता किया है. इस बार भागलपुर आत्मा केंद्र के अधिकारियों को भी आत्मा पुरस्कार दिया गया है.
पटना: अवशेष प्रबंधन निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत - bihar latest news
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों को सहायता करने वाली हमारी आत्मा केंद्र के अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया है. भागलपुर आत्मा केंद्र के अधिकारियों को भी आत्मा पुरस्कार दिया गया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर बिहार के छात्र-छात्राओं में भी जागरूकता अभियान विभाग द्वारा चलाया गया था और एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें तीन छात्र ने सफलता हासिल की है.
अधिकारियों को दिया गया पुरस्कार
बता दें कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11000 रुपये और प्रशस्ति पत्र द्वितीय पुरस्कार में 10000 रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र और तृतीय पुरस्कार में 5000 रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया है. वहीं, आत्मा केंद्र के अधिकारियों को पुरस्कार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं.