पटनाः फसल की अच्छी पैदावार के लिए सही प्रकार की मिट्टी होना बेहद जरूरी होता है. इसे लेकर सिविल से बीटेक किए दीपक कुमार ने एक नई शोध की है. इसे वो राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाषण के तौर पर पेश भी कर चुके हैं. इस शोध के लिए दीपक की काफी तारीफ हुई है. साथ ही कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
पानी अवशोषण की नई तकनीक
दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. पटना में वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध को लेकर होने वाली चर्चाओं में शामिल होते हैं. दीपक ने बताया कि उन्होंने मिट्टी के पानी अवशोषण को लेकर बहुत ही सरल विधि से नई तकनीक ईजाद की है.
मिट्टियों में पानी अवशोषण
दीपक ने बताया कि मिट्टियों में पानी अवशोषण जानने के लिए वे प्लास्टिक के कुछ ग्लास में अलग-अलग प्रकार की मिट्टियों को रखकर उसमें छेद कर देते हैं. इसके बाद क्वांटिटी के अनुसार मिट्टी भरे ग्लास में पानी डालते हैं. साथ ही ग्लास से जितना पानी निकलता है और जितना पानी डाला गया उसका वॉल्यूम नोट कर लेते हैं. मिट्टी से पानी रिसाव के बाद जो पानी बचा और पहले जितना पानी डाला गया था उससे घटा लेते हैं.