बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फतेहवीर का रेस्क्यू जारी, मां बोली- कोई मेरे लाल को ला दो, आज उसका जन्मदिन है - एनडीआरएफ की टीम

पंजाब के संगरूर में दो साल का मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. बच्चा 110 फीट पर फंसा हुआ है. तीन दिनों से रेस्क्यू जारी है. 10 जून को फतेहवीर का दूसरा जन्मदिन है.

rescue-operation-of-2-year-old-boy-stuck-in-borewell-in-sangrur-punjab-2

By

Published : Jun 9, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 12:03 AM IST

पंजाब/पटना: पंजाब के संगरूर जिले में दो साल का मासूम फतेहवीर 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. मासूम को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें कि कल यानी कि 10 जून को फतेहवीर दो साल का हो जाएगा. ऐसे में उसकी मां का यह कह-कहकर बुरा हाल है कि उसे अपने लाल का बर्थ-डे मनाना है.

फतेहवीर की फाइल फोटो

मासूम फतेहवीर के लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर शुरू है. वहीं, ईटीवी भारत के संवाददाता मौके से पल-पल की अपडेट दे रहे हैं. एनडीआरएफ और सैन्य विशेषज्ञों की एक टीम, पुलिस, सैन्य अधिकारियों, ग्रामीणों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर बचाव अभियान जारी है. बच्चा बोरवेल में करीब 110 फुट नीचे फंसा हुआ है.

ताजा हालत की जानकारी देते संवाददाता

ऐसे चल रहा रेस्क्यू...

  • गुरुवार की शाम को फतेहवीर बोरवेल में गिरा.
  • बच्चे के बोरवेल में गिरते ही गांव भर में हड़कंप मच गया.
  • बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
  • तुरंत फतेहवीर को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर सुरंग खोदी गई.
  • बच्चे के पास तक ऑक्सीजन पहुंचायी गयी.
  • बच्चे के गिरने के 145 घंटे बाद उसने हलचल की.
  • 90 फीट तक समानांतर सुरंग में खुदाई पूरी हो चुकी है.
  • अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू जल्द ही अपने अंतिम पड़ाव पर होगा.
Last Updated : Jun 10, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details