पटनाःराजधानी पटना में जलजमाव पर बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. 3 महीने की जांच के बाद जलजमाव के कारणों का रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दिया गया है. इस रिपोर्ट में पटना नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनुपम कुमार पर कई तरह के आरोप लगे हैं. कमेटी ने 25 जनवरी को ये रिपोर्ट सौंपी है.
जांच कमेटी की रिपोर्ट में जलजमाव के पीछे कई कारणों का उल्लेख किया गया है. विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने संप हाउस का नहीं चलना और समय-समय पर नालों की सफाई नहीं होना बताया है.रिपोर्ट में तत्कालीन नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन और बुडको के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय में कमी के अलावा साफ-सफाई में लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया गया है.
संप हाउस ने किया बेड़ा गर्क
सूत्रों की मानें तो सबसे प्रमुख कारण संप हाउस का नहीं चलना है. जबकि पटना में पिछले 2 वर्षों में करोड़ों के संप हाउस लगाए गए हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मशीन लगाये जाने के बाद भी संप हाउस के लिंक की जांच नहीं हो पाई. जिसके कारण पटना को जलजमाव का दंश झेलना पड़ा. रिपोर्ट में इसका भी जिक्र किया गया है कि संप हाउस की मशीन चलने में असफल रही.