पटनाः नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. उनके साथ 15 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद के गोपनीयता की शपथ ली है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को स्वीकृति मिल चुकी है. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भाजपा कोटे से उप मुख्यमंत्री होंगे. विपक्ष के नेता शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए इसमें शामिल नहीं हुए. इसपर डीप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष ने विकास का बहिष्कार किया है.
विपक्ष की भूमिका नकारात्मक दिखाई दे रही है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो कर विपक्ष ने जता दिया के विकास में उन्हें भरोसा नहीं है.- रेणु देवी, डीप्टी सीएम, बिहार
नई टीम के साथ काम करने के लिए हैं उत्साहित
भाजपा नेता रेणु देवी ने बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि नई टीम के साथ वह पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगी. रेणु देवी ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी. राज्य को सभी मिलकर तरक्की की राह पर आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई टीम के साथ काम करने के लिए वे काफी उत्साहित हैं.
डिप्टी सीएम रेणु देवी की प्रतिक्रिया 15 मंत्रियों ने ली शपथ
आरजेडी, कांग्रेस समेत विपक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है. हालांकि, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. बता दें कि रेणु देवी बेतिया विधानसभा से चौथी बार जीत दर्ज करके विधायक बनीं हैं. 2000 में वे पहली बार विधायक बनीं थी. सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ 15 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद के गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ दिलाई. नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
सीएम के साथ शपथ लेने वाले मंत्री
- तारकिशोर प्रसाद
- रेणु देवी
- विजय चौधरी
- अशोक चौधरी
- मेवालाल चौधरी
- विजेंद्र यादव
- शीला कुमारी
- अमरेंद्र प्रताप
- मंगल पाण्डे
- मुकेश सहनी
- रामप्रीत पासवान
- संतोष कुमार सुमन
- जीवेश कुमार मिश्रा
- रामसूरत राय