पटना:बौली मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ अस्पताल सुधार समिति ने अस्पताल के गेट पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. अस्पताल सुधार समिति के सदस्यों का कहना था कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा मिलने के बावजूद भी यह अस्पताल बदहाली के आलम से जूझ रहा है.
पटना: अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ सुधार समिति का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ सुधार समिति ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर की कमी रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है.
मरीजों को होती है परेशानी
इस अस्पताल में सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों को एनएमसीएच और पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. वहीं अस्पताल में डॉक्टर की कमी रहने के कारण मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल में समुचित व्यवस्था की मांग
इसको लेकर अस्पताल सुधार समिति द्वारा धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की मांग की गई है. अस्पताल सुधार समिति के सदस्य ने कहा कि सरकार या अस्पताल प्रशासन नहीं जागा तो, उग्र आंदोलन होगा.