पटनाः बिहार में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने से सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसदी की कमी हुई है. हालांकि इसका लोगों ने विरोध भी किया था. लेकिन सरकार ने पूरे बिहार में इसे सख्ती से लागू किया. जिसका असर ये हुआ कि सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई.
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू
इस साल 1 अक्टूबर से बिहार में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हुआ. नए अधिनियम में नियमों की अवहेलना करने पर फाइन कई गुना बढ़ा दिया गया. बिहार में सख्ती से लागू करने के कारण इसका भारी विरोध भी हुआ. लेकिन इसका असर ये हुआ कि वाहन दुर्घटनाओं में काफी कमी आ गई.
ये भी पढ़ेःझारखंड में BJP की हार पर शत्रुघ्न सिन्हा का तंज, 'वन मैन शो और टू मेन आर्मी' का खेल खत्म
सड़क दुर्घटनाओं में हुई 10 फीसदी की कमी
परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में 663 दुर्घटनाएं हुई थी, जबकि इस साल सितंबर महीने में 599 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है. वहीं, वर्ष 2018 में अक्टूबर महीने में 784 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई थी, जबकि इस साल अक्टूबर महीने में बिहार में 690 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई हैं. यानी लगभग 10 प्रतिशत की कमी पिछले साल की तुलना में इस साल सितंबर और अक्टूबर महीने में सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई है, जो बिहार के लिए एक अच्छा संकेत है.