पटनाःशादी विवाह सीजन के साथ साथ वैलेंटाइन वीक चल रहा है. लग्न सीजन में शादी विवाह करना सोने चांदी के दाम बढ़ने से महंगा हो गया है, लेकिन आज सोने चांदी के खरीदारों के लिए राहत की बात है कि सोने चांदी के दामों में कमी हुई है. वहीं वेलेंटाइन वीक में कपल्स भी सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करके अपने दोस्त को गिफ्ट कर रहे हैं. पटना में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,650 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: लग्न के कारण पटना के सर्राफा बाजार में रौनक, दाम बढ़ने से परेशान हुए ग्राहक
सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ीःसोने चांदी के दामों में कमी होने से सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ जाएगी. पटना के सराफा बाजार में सोने चांदी के दामो में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. आज सोने के भाव में कमी आई है. जबकि चांदी के दाम स्थिर है. चांदी आज भी 69 हजार रुपये है. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,650 रुपये है. बीते दिन यह कीमत 53,800 रुपये थी. यानी आज 1150 रुपये की कमी आई है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का दाम 58,200 थी. यानी आज 1000 रुपये की कमी हुई है.
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता हैः सोने चांदी कारोबारी ओमप्रकाश की माने तो सोने चांदी के खरीदार दुकान में पहुंचे हैं और सोने चांदी के दाम सुनकर चौक भी जाते हैं. लेकिन यही जब सोने चांदी का दाम कम रहता है तो ग्राहक की संख्या बढ़ जाती है. और आसानी से खरीदते भी हैं. 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
हॉलमार्क के गहने पसंद करते हैं लोगः बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शादी विवाह का सीजन होने के कारण सुबह से देर रात तक राजधानी पटना के बाकरगंज, बोरिंग रोड सराफा बाजार गुलजार रह रहा है.