पटना:बिहार में आयुष चिकित्सकों की बहाली पर मुहर लग गई हैं. जल्द ही राज्य में का 2 हजार 340 आयुष चिकित्सकों के लिए नौकरी निकाली जाएगी. ये भर्ती प्रक्रिया बिहार के प्राथमिक केंद्रों के लिए होगी.
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक में आयुष चिकित्सकों की बहाली पर मुहर लगी है. कैबिनेट प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 14 एजेंडे रखे गए थे. इन्हीं में आयुष चिकित्सकों की बहाली भी एक मुख्य एजेंडा था.
जानकारी देते कैबिनेट सचिव संजय कुमार इतने पदों पर होगी बहाली
संजय कुमार ने बताया कि राज्य भर में 2 हजार 772 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. उनमें से 432 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां पर आयुष चिकित्सक हैं. बचे हुए केंद्रों में आयुष चिकित्सकों की बहाली के 2 हजार 340 पद सृजित किये गए हैं.
गौरतलब है कि राजधानी पटना में युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने अपनी सरकारी नौकरी की मांग की थी. ईटीवी भारत ने उनकी मांग को प्राथमिकता दी थी. अब ऐसे में सरकार ने आयुष चिकित्सकों की बहाली का रास्ता खोल दिया है.
क्या थीं आयुष चिकित्सकों की मांगे- युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ की मांग- आयुर्वेदिक पद्धति का सरकार करे प्रचार, दे रोजगार हजार