एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव , कैबिनेट विभाग पटना : बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नीतीश कैबिनेट से बड़ी खुशखबरी आई है. सीएम नीतीश ने कैबिनेट से बीपीएससी के माध्यम से 69693 शिक्षकों की भर्ती की बहाली को मंजूरी दी है. जिसमें11 से 12 वर्ग तक 18830 शिक्षक, 9 से 10 वर्ग के लिए 18880 शिक्षक और 6 से 8 वर्ग के लिए 31982 शिक्षक पद के सृजन की स्वीकृति दी है.
ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Decision : तालमी मरकज का मानदेय दोगुना.. सैप जवानों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी को मंजूरी
फिर बिहार में शिक्षक के लिए बंपर वैकेंसी: इस वैकेंसी का शिक्षक अभ्यर्थियों का पहले से इंतजार था. जल्द ही बीपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. जैसे ही पिछली भर्ती प्रक्रिया कंप्लीट होगी उसी दौरान दूसरी वैकेंसी भी बिहार सरकार द्वारा निकाल दी जाएगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कुल 69693 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन भी बिहार लोक सेवा आयोग कराएगा.
शिक्षक अभ्यर्थी गदगद : कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले से बिहार के युवा वर्ग में काफी खुशी का माहौल है. एक के बाद एक लगातार दूसरी वैकेंसी की खबर सामने आने के बाद युवा उत्साहित हैं. उन अभ्यर्थियों के लिए गोल्डन चांस से हो जो लगातार अध्ययन कर रहे हैं और उसी कंटीन्यूटी में दूसरी परीक्षा भी आयोजित हो जाएगी.
नई शिक्षा नियमावली के तहत होगी भर्ती : पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को राज्य शिक्षा कर्मियों का दर्जा मिल जाएगा. नई शिक्षा नियमावली के तहत परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कैबिनेट के अन्य फैसलों में विकास मित्रों, सैप जवान के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर भी उत्साह है. विकास मित्रों का मानदेय 13700 से बढ़ाकर 25000 रुपए प्रतिमाह करने की मंजूरी दी गई है.
इनकी भी कैबिनेट के फैसले से चांदी: वहीं शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालमी मरकज के वर्तमान मानदेय 11 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर डबल कर दिया गया है. यानी अब तालमी मरकज को प्रतिमाह 22 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं सैप बल के सभी स्तर के कर्मियों के मासिक मानदेय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद जूनियर कमीशंड ऑफिसर का मानदेय 20700 से 23800 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. जबकि सैप जवानों का मानदेय 17350 से बढ़ाकर 19800 एवं रसोइया का मानदेय 13110 से बढ़ाकर 15100 रुपए कर दिया गया है.