1. उपेंद्र कुशवाहा ने सुशील मोदी को दी सलाह- 'हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं, बिहार सरकार कराएगी जातीय गणना'
बिहार में जातीय गणना (caste census in bihar)की समय सीमा फरवरी से बढ़ाकर अगले साल मई तक किए जाने पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने जातीय गणना टालने का आरोप लगाया. इस पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेता पर पलटवार करते हुए हाय तौबा नहीं मचाने की सलाह दे डाली. पढ़िये, पूरी खबर.
2. विजय सिन्हा ने नियुक्ति पत्र बांटने पर उठाया सवाल, कहा - नियुक्त लोगों को दुबारा कैसे बांट सकते हैं नियुक्ति पत्र
बिहार में इन दिनों समारोहपूर्वक विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र वितरण का सिलसिला जारी है. वहीं इस पर राजनीति भी जारी है. नियुक्ति पत्र वितरण पर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा दुबारा नियुक्ति पत्र वितरण गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में नियुक्त कर्मचारियों को महागठबंधन में नियुक्त दिखाकर दुबारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
3. कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल
कटिहार नगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Katihar) के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पढ़ें पूरी खबर...
4. पटना में महिला थाने के बाहर मारपीट, पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को पीटा, देखें VIDEO
पटना के महिला थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता परिवार के साथ मारपीट (Fighting In Front Of Patna Mahila Police Station) की. पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उनको भी मारपीट के दौरान पीट कर घायल कर दिया.
5. औरंगाबाद में शराब कारोबार की सूचना पुलिस को दी तो दबंगो ने पीटा, 3 महिला घायल
औरंगाबाद में शराब तस्करी (liquor smuggling in aurangabad) की शिकायत करना महिलाओं को महंगा पड़ गया. पुलिस से शिकायत की जानकारी मिलने पर शराब तस्करों ने कई महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..