1. वैशाली में अब तक 3 की मौत, जहरीली शराब से मरने की आशंका पर प्रशासन अलर्ट
वैशाली में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत (Three suspected deaths due to poisonous liquor) के बाद हड़कंप मचा हुआ है. तीनों मौत जिले के महनार इलाके से ही हुई है. मृतक के परिजन शराब पीने से मौत की बात स्वीकर रहे हैं. इस मामले की जांच को लेकर डीएम-एसपी भी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. हालांकि चिकित्सकों ने भी मृतकों के शरीर में अल्कोहल की बात स्वीकारी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
2. लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांटः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी दिल्ली रवाना, शनिवार को जाएंगे सिंगापुर
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad kidney transplant in Singapore) सिंगापुर में होना है. लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है.
3. '8 बजे मां मर जाएगी, छुट्टी चाहिए'.. बांका में शिक्षकों का अजीबोगरीब आवेदन
Bihar Teacher News सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या सुर्खियां बटोरने लगे इसका अंदाज लगाना काफी कठिन है. अब स्कूल से छुट्टी के लिए लिखा एक अनोखा आवेदन पत्र (Banka Leave Application) वायरल हो रहा है, जो एक बिहार के बांका जिला के एक शिक्षक ने लिखा है. जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट सकती है. पढ़ें
4. कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग, अब तक 1 शव बरामद
कटिहार के दियारा इलाके में अपराधियों के बीच गैंगवार की घटना हुई है. इसमें पांच लोगों की मौत (Five killed in gang war in Katihar ) की जानकारी मिली है. अबतक एक शव की बरामदगी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर..
5. सहरसा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीए में नामांकन के लिए रुपये नहीं मिलने से था निराश
सहरसा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Youth committed suicide by hanging in Saharsa ) कर ली. युवक को बीए में एडमिशन लेने के लिए रुपये नहीं मिल पाए थे. इस कारण उसने निराश होकर उसने फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.